Joke 1:
संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा
रास्ता काट दिया बंता : फिर ? संता :
फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा
Joke 2:
एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
.
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!
Joke 3:
छगन लाल : जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
एक गिलास जूस पीने के बाद…
छगन लाल : एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला : लड़ाई कब होगी???
छगन लाल : जब तुम पैसे मांगोगे।
Joke 4:
एक सरदार रोड पे पॉटी कर कर रहा
था पुलिस ने उसे पकड़ लिया जब
पुलिस उसे ले जा रही थी तो सरदार
बोला भाई सबुत तो उठा लो
Joke 5:
एक आदमी की भयंकर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान
उसे अमृत देते हैं,
लेकिन वो मना कर देता है, मुझे नही चाहिए..!
भगवान ने पूछा - क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे..?
आदमी ने जवाब दिया - अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु,
कैसे थूक दें..!
You may also like
बीच सड़क पर लड़कियों का 'दंगल', पालकी यात्रा में एक दूसरे का बाल पकड़ खिंचने लगीं
'भगवान से मेरी सेंटिग नहीं हो पा रही है', बीजेपी मेयर ने नगर निगम की समस्याओं को लेकर दिया ऐसा बयान
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में CSP संचालक से लूट, 10 अगस्त से हो सकती है ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'